Raipur Maruti Car Showroom fire: राजधानी रायपुर के कार शो रूम में लगी भीषण आग, दूर दूर तक दिखाई दे रही आग के गुबार, मची अफरातफरी
Raipur Maruti Car Sho Room: राजधानी रायपुर के कार शो रूम में लगी भीषण आग, दूर दूर तक दिखाई दे रही आग के गुबार, मची अफरातफरी
Raipur Maruti Car Showroom
रायपुर: Raipur Maruti Car Showroom fire राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई है। घटना के बाद पूरे शो रूम में अफरातफरी का माहौल हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।
Read More: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज पर बोले रणदीप सुरजेवाला, मोदी सरकार को घेरते हुए लिया आड़े हाथ
मिली जानकारी के अनुसार, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित मारूति कार शो रूम का है। जहां अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि आग शो रूम के सर्विस सेंटर में लगी है। राहत की बात ये है कि यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि सर्विस सेंटर में मैकेनिक काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसके बाद सभी लोग भागकर वहां से बाहर आए। जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची हुई है।
दूर दूर तक दिखा गुबार
आपको बता दें कि आग इतना भीषण है कि आग का गुबार शहर के दूर दूर तक दिखाई दे रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्विस सेंटर में आग बेहद ही विकराल रूप ले ली है। हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। समय रहते सभी यहां से भागकर अपनी जान बचा ली है। वहीं दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
तेलीबांधा स्थित कार शो रूम में लगी आग #CGNews | #Chhattisgarh | @RaipurPoliceCG
https://t.co/Xdwaot1nP4— IBC24 News (@IBC24News) July 5, 2024

Facebook



