Publish Date - April 10, 2025 / 08:30 PM IST,
Updated On - April 11, 2025 / 12:14 AM IST
Sushasan Tihar 2025
अंबिकापुरः Sushasan Tihar 2025: जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का आयोजन साय सरकार पूरे प्रदेश में कर रही है। अलग-अलग जिलों में गांवों और शहरी क्षेत्र में जन सरोकारों से जुड़ी स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं. इस दौरान उनका निराकरण करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सरगुजा से सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। आईबीसी-24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Sushasan Tihar 2025: जिले के मैनपाट विकासखंड के कदनई ग्राम पंचायत के रहने वाले अंगेश कुमार ठाकुर ने 10 अप्रैल को सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन देकर मोटरसाइकिल दिलाने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि ससुराल और हाट बाजार जाने के लिए मुझे एक मोटरसाइकिल की आवश्यकता है। क्योंकि मेरे गांव से मेरा ससुराल और बाजार दूर है। मेरी गरीबी हालत को देखकर मुझे एक मोटर साइकिल प्रदान करें।
अंगेश कुमार ठाकुर ने सुशासन तिहार में क्या आवेदन किया था?
अंगेश कुमार ठाकुर ने सुशासन तिहार में एक आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने ससुराल और हाट बाजार जाने के लिए सरकार से मोटरसाइकिल की मांग की थी।
अंगेश कुमार ठाकुर का गांव कहां है और क्यों उन्होंने मोटरसाइकिल की मांग की?
अंगेश कुमार ठाकुर सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड के कदनई ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी गरीबी की स्थिति को देखते हुए मोटरसाइकिल की मांग की है, क्योंकि उनके गांव से ससुराल और बाजार दूर हैं।
इस आवेदन को लेकर सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया हुई है?
इस आवेदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं।
सुशासन तिहार क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
सुशासन तिहार एक कार्यक्रम है, जिसमें जनता अपनी समस्याओं और शिकायतों को सरकार तक पहुंचाती है और सरकार उनके समाधान के लिए प्रयास करती है।
क्या यह आवेदन सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए था?
हां, यह आवेदन अंगेश कुमार ठाकुर ने सरकारी सहायता के लिए किया था, जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल देने की मांग की थी।