Janjgir-Champa Road Accident News: तेज रफ़्तार वैन ने 6 लोगों को कुचला, गंभीर रूप से घायलों को ले जाया गया इलाज के लिए

Janjgir-Champa Road Accident News: अकलतरा क्षेत्र के लटिया गांव में बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 06:16 AM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 06:26 AM IST

Janjgir-Champa Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • काबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया।
  • दसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया है।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के लटिया गांव में बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति, लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार गांव और बिलासपुर के रहने वाले हैं। हादसे के बाद घटनाकारित वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन का चालक नशे में था और करीब 1 किमी तक अलग-अलग जगह में 6 लोगों को टक्कर मारी है।

Janjgir-Champa Road Accident News: दरअसल, बिलासपुर की ओर से वैन, अकलतरा की ओर जा रही थी और लटिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को अलग-अलग टक्कर मार दी। हादसे के बाद वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। वैन में 4 लोग सवार थे, जिन्हें कुछ नहीं हुआ है। घटना के बाद घटनाकारित वैन को अकलतरा पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है।

यह भी पढ़ें: IRCON International Share Price: इरकॉन इंटरनेशनल ने 3 कॉन्ट्रैक्ट्स से शेयर बाजार में लगाई चार चांद, 4% की तेजी दर्ज