13 जून से होगी आदिम जाति विभाग की योजनाओं की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक…

13 जून से होगी आदिम जाति विभाग की योजनाओं : A three-day review meeting of the schemes of the Tribal Department will be held from June 13.

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 08:07 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 08:07 PM IST

रायपुर । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक 13 से 15 जून तक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में जिलों में पदस्थ सहायक आयुक्त एवं परियोजना प्रशासकों को उपस्थित होने के निर्देश आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी द्वारा दिए गए हैं। समीक्षा बैठक तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक 13 जून को, द्वितीय चरण में रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक 14 जून को और तृतीय चरण में सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक 15 जून को आयोजित की गई है। यह समीक्षा बैठक इंद्रावती भवन, नवा रायपुर के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष क्रमांक 02 में आयोजित की गई है।

यह भी पढ़े :  राजस्व सचिव के साथ पटवारियों की बैठक खत्म, पटवारी संघ बोले – सभी 8 मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई… 

बैठक में सहायक आयुक्तों से छात्रावास-आश्रम भवन निर्माण कार्य एवं अनुरक्षण, लघु मद अन्तर्गत किए गए कार्यो की समीक्षा, उन्नयन किए गए छात्रावास-आश्रमों की समीक्षा, छात्रावास-आश्रम संचालन के पूर्व तैयारी एवं आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा, वन अधिकार अधिनियम क्रियान्वयन की प्रगति, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र की प्रगति की समीक्षा, सामुदायिक वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, वन अधिकार पत्र हितग्राहियों को मनरेगा के तहत् स्वीकृत कार्य एवं अन्य आनुषंगिक कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़े :  6 साल के बच्चे के भाषण सुन सभी रह गए दंग, जानें किस राजनेता के पोते का वीडियो हो रहा वायरल 

साथ ही नगरीय क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम का क्रियान्वयन, वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विकसित किये जाने वाले आदर्श ग्रामों की स्थिति की समीक्षा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की समीक्षा (मेस टेण्डर, गणवेश आपूर्ति, पाठ्यपुस्तक एवं अन्य व्यवस्था तथा विद्यालयवार, शिक्षकवार बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं अतिथि शिक्षकों की भर्ती की स्थिति), प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 में प्रवेश एवं परीक्षा परिणाम तथा नवीन प्रारंभ प्रयास स्कूल की व्यवस्था की समीक्षा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों में स्वीकृत कार्यो की प्रगति की समीक्षा, अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा, न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, देवगुड़ी निर्माण की समीक्षा (वर्ष 2022-23), भर्ती, पदोन्नति एवं अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा भी होगी।

यह भी पढ़े : Satpura Bhavan fire update : सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सियासी घमासान शुरू, पूर्व मंत्री PC शर्मा ने CM शिवराज पर बोला हमला, जानें क्या कहा… 

इसी प्रकार परियोजना प्रशासकों से आदिग्राम पोर्टल में प्रविष्टि की समीक्षा, संविधान के अनुच्छेद 275(1) (वर्ष 2021-22, 2022-23) एवं केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना अन्तर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह अभिकरण/प्रकोष्ठ के कार्यांे की समीक्षा (वर्ष 2021-22, 2022-23) अंतर्गत अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली जाएगी।

यह भी पढ़े : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ 95 ट्रेनों को किया रद्द, स्टेशन के लिए निकलने से पहले देख ले पूरी सूची