Durg News: दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां तांदुला नहर में युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मान सिंह कुर्रे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नहर में गिरकर डूब गया और इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
मान सिंह कुर्रे शनिवार से लापता था जिसके बाद उसके परिवार वाले और स्थानीय लोग उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने नहर की खोजबीन शुरू की। देर शाम नहर में युवक का शव तैरता हुआ मिला जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नंदिनी थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि युवक कहीं से नहर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हुई। हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की चूक या संदिग्ध गतिविधि सामने आ सके। शव को देखने के बाद परिजन भी पुलिस के साथ हैं और उन्होंने किसी भी अप्रिय घटना से इनकार किया है।
पुलिस ने मृतक के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम पुष्टि करेगी कि मौत का कारण डूबना ही है या कुछ और। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वो तुरंत नंदिनी थाना पुलिस से संपर्क करें।
जयपुर SMS अस्पताल में मौत की रात, डरा देने वाला मंजर आया सामने…