Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बिलासपुर: Bilaspur News प्रदेश में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी, कटरबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाला मामला न्यायधानी बिलासपुर से सामने आई है। जहां आपसी विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली है।
Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव का है। दरअसल, यहां दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने युवक को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक का शव खून से लथपथ मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इधर घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।