छत्तीसगढ़: धधकता हुआ अंगार खा रहा गाय का बछड़ा, वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखें
काफी देर तक यह चलता रहा इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाईल में यह वीडियो बनाया और अब यह वायरल हो गया है। लोग इसमें समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ठंड के कारण गाय का बछड़ा यह कर रहा था या और बात कुछ और थी।
Chhattisgarh: Cow calf eating flaming embers
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक गाय के बछड़े का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है। दरअसल यह वीडियो रामानुजगंज का है, जहां गाय का बछड़ा अंगार खा रहा है। अंगार खाते गाय के बछड़े का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और अब यह वायरल हो रहा है।देखिए आइबीसी 24 कि यह रिपोर्ट।
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है और लोग रात में बैठकर इसका आनंद लेते हैं लेकिन इसी दौरान रामानुजगंज में गाय का एक बछड़ा अलाव के करीब आया और अंगारों को खाने लगा। बछड़ा बार बार जल रहे आग में अपना मुंह लगाता और अंगारे को निकालकर खाने लगा।
काफी देर तक यह चलता रहा इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाईल में यह वीडियो बनाया और अब यह वायरल हो गया है। लोग इसमें समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ठंड के कारण गाय का बछड़ा यह कर रहा था या और बात कुछ और थी।
read more: IND vs NZ 2nd ODI Match: आज छिन जाएगा नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड
read more: गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Facebook



