24 घंटे के अंदर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, यहां जानिए पूरा मामला

kidnapping: आरोपी युवक ग्राम गिरसा थाना सरायपाली का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध धारा 366,376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

kidnapping

सरायपाली। kidnapping: सरायपाली के सिंघोडा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ग्राम गिरसा थाना सरायपाली का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध धारा 366,376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बुलडोजर चलवाना पड़ गया महंगा, कार्रवाई होने पर नौकरी से हाथ धो बैठे SDM….

बता दें कि सिंघोडा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला कर नबालिक लड़की का रेस्क्यू किया है। लड़की के पिता ने थाना सिंघोडा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी की उसकी नाबालिग लड़की को आरोपी युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया है, और आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है।

इस मामले में सिंघोडा थाना प्रभारी द्वारा अपृहता एवं संदेही के पता तलाश पर पुलिस की टीम गठित की गयी। 24 घण्टे के अन्दर ही पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ गिरसा गांव से अपहरण की गयी लड़की को भी ढ़ूंढ निकाला। बता दें कि आरोपी को धारा 366,376 पास्को एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…