राजनांदगांव में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की का अबॉर्शन, आरोपी डॉक्टर दं​पत्ति गिरफ्तार

gang-raped minor girl Abortion in Rajnandgaon: इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि तुलसी नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का गर्भपात कराया गया है। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया गया है।

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 06:16 PM IST

gang-raped minor girl Abortion in Rajnandgaon

राजनांदगांव। gang-raped minor girl Abortion in Rajnandgaon राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक युवती के साथ दो आरोपियों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो वहीं नाबालिग युवती का गर्भ ठहरने के बाद उसका गर्भपात करने वाले राजनांदगांव शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

read more: CG News: किसान ला आधुनिक बनाए बर सरकार के नवा पहल | Chhattisgarh के संझा 5 बजे के 5 बड़े खबर |

इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि तुलसी नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक का गर्भपात कराया गया है। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गर्भपात कराने वाले जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की डॉक्टर राजनांदगांव निवासी श्रीमती विजयश्री जैन, अस्पताल के संचालक अमोलक कुमार जैन के द्वारा नाबालिग पीड़िता के संबंध में पुलिस या किशोर न्यायालय को जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया और फिर पुलिस ने इन दोनों की गिरफ्तारी कर ली है।

read more:  पवन कल्याण से हारने के बाद दुखी हुए ये दिग्गज नेता, 70 साल की उम्र में बदला अपना नाम, जानें पूरा मामला