betel nut to kill with witchcraft
betel nut to kill with witchcraft: भिलाई। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक युवक ने जादू टोना करके जान से मारने की 10 लाख रुपए की सुपारी ली थी। उसने फोन करके खुद दूसरे युवक को बताया कि उसे जादू से मारने की सुपारी दी गई है। यदि वह उसे 11 लाख रुपए देता है तो उसकी जान बच सकती है। सुपेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: डॉन काजल बंबईया के आतंक से परेशान था किन्नरों का गुट, पुलिस कमिश्नर ने लिया ये बड़ा एक्शन
betel nut to kill with witchcraft: सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आर्य नगर कोहका निवासी संजीव सिंह ने थाने में जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से इनके मोबाईल में बार-बार फोन आ रहा है। फोन करने वाला उसे धमकी दे रहा है कि तुमको जादू-टोना करके मारने के लिए उसे किसी ने 10 लाख रुपये की सुपारी दी है।
यदि मुझे 11 लाख रूपये दे देते हो तो मैं तुमको नहीं मारूंगा। जादू-टोना करके मारने की सुपारी वाली बात सुनकर दुर्गेश शर्मा काफी डर गया और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पूरे मामले को पुलिस ने 16 घण्टे के भीतर ही सुलझा लिया।