Bilaspur Crime News: तीन युवतियों पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Bilaspur Crime News: युवतियों पर हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमन पटेल के रूप में

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 01:06 PM IST

Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में तीन युवतियों पर जानलेवा हमला।
  • पुलिस ने आरोपी को कोरबा से किया गिरफ्तार।
  • तीनों युवतियों का गंभीर अवस्था में इलाज जारी।

बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक युवक ने घर में घुसकर तीन युवतियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों घायल युवतियों का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं युवतियों पर हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमन पटेल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Wife Eloped With Lover: प्रेमी के साथ भागी पत्नी, तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, मामला जानकर उड़े लोगों के होश 

तीनों युवतियों का इलाज जारी

Bilaspur Crime News:  आपको बता दें कि, बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में कोरबा जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रमिला, उर्मिला और सरिता नाम की युवतियां एक घर में किराए से रहती थी। तीनों युवतियां गोलबाजार के एक रूई भंडार दुकान में काम करती थी। शुक्रवार की रात तीनों युवतियां अपना काम खत्म करके अपने रूम पहुंची। इसी दौरान आरोपी अमन वहां पहुंचा और तीनों युवतियों पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवतियों के गर्दन, हांथ और शरीर में गंभीर चोट आई है। तीनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: IPS Officers Transfer Order Issued: पचास से ज्यादा IPS समेत 132 पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी.. कई जिलों के SP भी इधर से उधर..

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस

Bilaspur Crime News:  वहीं बताया जा रहा है कि, जब युवक वारदात को अंजाम देने पहुंचा था तब लाइट गोल थी और उनके रूम के बागक में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। आरोपी ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए वारदात कर मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक युवतियों के ही गांव का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि, उसने युवतियों पर जानलेवा हमला किया।