Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक युवक ने घर में घुसकर तीन युवतियों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों घायल युवतियों का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं युवतियों पर हमला करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने कोरबा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमन पटेल के रूप में हुई है।
Bilaspur Crime News: आपको बता दें कि, बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में कोरबा जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रमिला, उर्मिला और सरिता नाम की युवतियां एक घर में किराए से रहती थी। तीनों युवतियां गोलबाजार के एक रूई भंडार दुकान में काम करती थी। शुक्रवार की रात तीनों युवतियां अपना काम खत्म करके अपने रूम पहुंची। इसी दौरान आरोपी अमन वहां पहुंचा और तीनों युवतियों पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवतियों के गर्दन, हांथ और शरीर में गंभीर चोट आई है। तीनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Bilaspur Crime News: वहीं बताया जा रहा है कि, जब युवक वारदात को अंजाम देने पहुंचा था तब लाइट गोल थी और उनके रूम के बागक में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। आरोपी ने इसी मौके का फायदा उठाते हुए वारदात कर मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक युवतियों के ही गांव का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि, उसने युवतियों पर जानलेवा हमला किया।
बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE
https://t.co/BIevsSm1sG— IBC24 News (@IBC24News) June 28, 2025