बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने बजे तक ही लगेगी कक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, अब इतने तक ही लगेगी कक्षाएं, Administration Change School Time due to Heat Wave in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 07:32 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 07:33 PM IST

जगदलपुरः Administration Change School Time छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में अब गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसे देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। रायपुर, बालोद के बाद अब बस्तर जिले के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Bhatapara News: पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन जारी, हड़ताल वापसी आदेश की छाया प्रतियां जलाई 

Administration Change School Time जारी आदेश के मुताबिक अब सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक स्कूल का संचालन किया जाएगा। वहीं दो पालियों में लगने वाले स्कूलों में दूसरी पाली की कक्षा 11:30 शुरू होगी। वहीं 4:30 बजे तक इसे बंद कर दिया जाएगा।

Read More : बनने वाला है सबसे शक्तिशाली शुभ योग, इन पांच राशि वालों को होगा जमकर फायदा, मिलेगी तरक्की, होगा धनलाभ

बता दें कि रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है। जिन जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उनमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।

Read More : Rajim News: बच्चों के हाथों में कलम की जगह थमा दी केतली.. चाय की चुस्कियों के साथ आनंद ले रहे शिक्षक