Sukma Naxal Encounter News: बीजापुर के बाद सुकमा में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

Sukma Naxal Encounter News: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 01:06 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 01:06 PM IST

Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • : सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
  • इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है।
  • वहीं मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुए हैं।

सुकमा: Sukma Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। आए दिन हो रही मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुए हैं। कोबरा 210 बटालियन के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हताहत होने की खबर निकलकर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Yuktikaran in Chhattisgarh: क्या युक्तियुक्तकरण के बाद बंद हो जाएंगे 4000 स्कूल? सरकार ने अफवाहों को विराम देते हुए साफ कर दी पूरी तस्वीर

बीजापुर में पांच नक्सली ढेर

Sukma Naxal Encounter News:  वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। यह मुठभेड़ बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र में हुई है।

यह भी पढ़ें: Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर

Sukma Naxal Encounter News:  आपको बता दें कि, बुधवार को नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नारायणपुर जिले में चल रहे संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के शीर्ष नेता और महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए थे, जिनमे से एक जवान बुधवार को शहीद हो गया था और दूसरा जवान आज इलाज के दौरान शहीद हो गया।