‘विधायकों के बाद अब सांसदों के टिकट काटने की तैयारी कर चुकी है बीजेपी’, सीएम भूपेश ने भाजपा पर कसा तंज

'विधायकों के बाद अब सांसदों के टिकट काटने की तैयारी कर चुकी है बीजेपी' : After MLAs, now ticket of MPs will be cut, CM Bhupesh took a jibe at BJP

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर है। दुर्ग रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एथेनॉल बनाने की अनुमति को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धान से एथेनॉल बनाना केंद्र राज्य और किसान सभी के हित में है। इससे किसानों को उपज की बेहतर कीमत मिलेगी। राज्य और केंद्र को भी खर्च कम पड़ेगा। केंद्र सरकार धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति न देकर सभी का नुकसान कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे गौठान योजना से आवारा पशु से निजात दिलाने का रास्ता दिखाया। वैसे ही धान से एथेनॉल की योजना पूरे देश की समस्या से निजात दिलाने वाली होगी।

Read more : 50 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष संयोग, कर लें ये उपाय, एक के बाद एक बनेंगे बिगड़े काम 

बीजेपी के बूथों पर धार्मिक समीकरण की संभावनाएं तलाशने पर सीएम बघेल ने तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधायकों के टिकट काटने का रास्ता पहले ही बना चुकी थी। अब सांसदों के टिकट काटने की तैयारी कर चुकी है। इसलिए बीजेपी ऐसा कर रही है। भाजपा की सर्वे बुक में धार्मिक आधार पर मतदाता की जानकारी जुटाने का मामला सांसदों को सौंपी गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<