Vande Bharat: न्यूड पार्टी का इनविटेशन..सियासी टेंशन! ड्रग्स रैकेट के बाद ‘न्यूड पार्टी’ पर बवाल, देखें वीडियो

Raipur Nude Party: न्यूड पार्टी का इनविटेशन..सियासी टेंशन! ड्रग्स रैकेट के बाद 'न्यूड पार्टी' पर बवाल, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 11:35 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 11:35 PM IST

Raipur Nude Party | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी के इनविटेशन वायरल
  • पार्टी में ड्रग्स परोसने और 18+ एंट्री का दावा
  • पुलिस की कार्रवाई से पार्टी नहीं हो सकी

रायपुर: Raipur Nude Party राजधानी रायपुर में अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ था। पुलिस इसकी तफ्तीश कर ही रही थी कि रायपुर में न्यूड पार्टी के इनविटेशन ने पुलिस के कान खड़े कर दिए। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इनविटेशन कार्ड्स में पार्टी के दौरान ड्रग्स परोसे जाने का भी दावा किया जा रहा था।

Read More: Balrampur news: छत्तीसगढ़ में नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, पुलिस ने अरोपी को किया गिरफ्तार 

Raipur Nude Party लड़के-लड़कियों को पार्टी में बिना कपड़ों के शामिल होने को कहा गया। दावा किया गया कि आयोजन में पूल पार्टी होगी, ड्रग्स परोसे जाएंगे। इंस्टाग्राम पर सबसे पहले सिनफुल राइटर नाम की आईडी से एक पोस्ट सामने आया। जिसमें शनिवार को रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने की बात कही गई।

Read More: MPPSC Result 2024: एमपीपीएससी की चयन सूची में देवांशु शिवहरे का पहला स्थान, डिप्टी कलेक्टर बनकर रोशन किया नाम 

पोस्ट में लिखा गया कि सिर्फ 18+ कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही पार्टी में शामिल हो सकेंगी। हालांकि इस पोस्ट वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रायपुर में ऐसी कोई न्यूड पार्टी तो नहीं हो सकी। लेकिन इस पर सियासी नुरा-कुश्ती जरूर शुरू हो गई। कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई।

रायपुर में न्यूड पार्टी का इनविटेशन कहाँ से सामने आया?

इंस्टाग्राम पर सिनफुल राइटर नाम की आईडी से पोस्ट सामने आया।

पार्टी में क्या दावा किया गया था?

कहा गया कि यह न्यूड पूल पार्टी होगी, जहाँ ड्रग्स परोसे जाएंगे।

क्या यह पार्टी वास्तव में हुई थी?

नहीं, पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इसे रोक दिया और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।