Police BHarti Exam Leak Case
मोहला मानपुर : Naxalite Incident in Mohla Manpur : छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र मोहला मानपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने मोबाइल टावर में भी आग लगाई है। नक्सलियों द्वारा एक साथ दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
Naxalite Incident in Mohla Manpur : मिली जानकारी के अनुसार, सितागांव थाना क्षेत्र के पिटेमेटा गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत के घात उतार दिया। इसके बाद नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगा दी। नक्सलियों ने वारदात के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पर्चे भी फेंके है। पर्चो में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने और भाजपा को मार भगाने की बात लिखी है। इस पूरी घटना की जिम्मेदारी आरकेबी डिविजन कमेटी ने ली है।