Ambikapur News: OLX में सामान बेचने वालों से शख्स ने की ठगी, अब तक 7 राज्यों में दे चुका है वारदात को अंजाम, जानें कैसे हुआ खुलासा

Ambikapur News: OLX में सामान बेचने वालों से शख्स ने की ठगी, अब तक 7 राज्यों में दे चुका है वारदात को अंजाम, जानें कैसे हुआ खुलासा

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - April 18, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - April 18, 2024 / 02:14 PM IST

अंबिकापुर।Ambikapur News: अंबिकापुर की सरगुजा पुलिस को अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिसने एक दो थानों नहीं बल्कि 7 राज्यों की पुलिस को परेशान कर रखा था। पुलिस ने ठग को मणिपुर के इंफाल से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से ठगी के 10 आईफोन मोबाइल, एक नग डीएसएलआर कैमरा ,सहित 40 हजार नगद बरामद किया है। बरामद किए सामान की कीमत कुल 12 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ओएलएक्स ऑनलाइन एप में विज्ञापन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था।

Read More: MPBSE Result 2024: इस तारीख तक जारी होंगे MP 10th-12th बोर्ड के रिजल्ट, यहां देखें कैसे चेक करें परिणाम…

ओलेक्स में देता विज्ञापन

दरअसल, अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नम्नाकला के रहने वाले पीड़ित छात्र देव गुप्ता ने कोतवाली थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई की आई फोन मोबाइल को बेचने ओलेक्स एप में विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर आई फोन खरीदने की बात को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने मिलने को बुलाया और बहाना कर आई फोन लेकर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो आरोपी मणिपुर इंफाल में होना पता चला। जिसके बाद सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम मणिपुर के लिए रवाना हुई और घेराबंदी कर आरोपी भीम राय को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read More: Naxalite Attacks: BJP कार्यकर्ता ही निशाने में क्यों? नक्सली हमले पर डिप्टी सीएम ने उठाए सवाल… 

Ambikapur News:  पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाता था और भरोसे में लेकर सामान लेकर फरार हो जाता था। इतना ही नहीं आरोपी ने पूरे देश में घूम-घूम कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कई राज्यों में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को मणिपुर के इंफाल से गिरफ्तार किया है और मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp