Home » Chhattisgarh » Ambikapur Teacher Viral Video: Masterji turned out to be a drunkard! He locked the school and drank alcohol, video went viral, children's parents said remove such teachers
Ambikapur Teacher Viral Video: शराबी निकला मास्टरजी! स्कूल में ताला लगाकर पी शराब, वीडियो हुआ वायरल, बच्चों के परिजन बोले हटाओ ऐसे गुरुजी
शराबी निकला मास्टरजी! स्कूल में ताला लगाकर पी शराब, वीडियो हुआ वायरल...Ambikapur Teacher Viral Video: Masterji turned out to be a drunkard
Publish Date - June 17, 2025 / 02:30 PM IST,
Updated On - June 17, 2025 / 02:30 PM IST
Ambikapur Teacher Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
अंबिकापुर-शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
स्कूल में ताला बंद कर शिक्षक शराब के नशे में रहे धुत
स्कूली बच्चों के परिजन स्कूल से टीसी निकालने को मजबूर
अंबिकापुर: Ambikapur Teacher Viral Video: कहते है शिक्षक समाज का आइना होता है। नौनिहालों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होता है पर जिम्मेदार शिक्षकों का गैरजिम्मेदाराना हरकत भी समाने आता रहता है। एक ऐसा ही दृश्य सामने आया है सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला देव टिकरा से जहाँ स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल में ताला बंद कर रखा और पूरे समय शराब के नशे में रहा।
Ambikapur Teacher Viral Video: वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में ताला जड़कर स्कूल परिसर में बेसुध पड़ा हुआ है और विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता साफ़ दिख रही है। यह दृश्य सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों के अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है।
Ambikapur Teacher Viral Video: स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को देखते हुए विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकालने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जहाँ शिक्षक ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं वहाँ बच्चों का भविष्य अंधकार में है।