Ambikapur Today News
Ambikapur Today News: अंबिकापुर: जिले के उदयपुर इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहर के सेवन से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। उसे पहले अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि बुजुर्ग ने जानबूझकर जहर नहीं पिया था।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, उदयपुर इलाके के बासेन गांव का रहने वाला वीर साय को आंखों की समस्या थी। कल उसने चाय बनाने के दौरान शक्कर समझकर घर में रखे कीटनाशक को चाय में डाल दिया और फिर पी गया। चाय पीते ही वीर साय बेहोश हो गया। आनन-फानन में घर के लोग उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन यहां उपचार के दौरान वीर साय की मौत हो गई।
Ambikapur Today News: वहीं, अस्पताल से मिले मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर वीर साय के शव को पीएम की प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।
यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव, सबको साथ लेकर बनाऊंगा ‘नया बिहार’: तेजस्वी
नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष: बिहार के लोग जानतें हैं कि किसने किया असली काम