Ambikapur News: एंबुलेंस फंसी खराब सड़क पर, गर्भवती महिला को बचाने के लिए ग्रामीणों ने उठाया ये कदम, देखते रह गए अधिकारी और कर्मचारी

सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, बदहाल सड़क के कारण एंबुलेंस मरीज तक नहीं पहुँच सकी, और ग्रामीणों को महिला को अस्पताल ले जाने के लिए 2 किलोमीटर पैदल मार्ग तय करना पड़ा।

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 07:08 PM IST

Ambikapur News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर-सरगुजा में विकास की पोल खुली।
  • सड़क की बदहाली ने मरीज की जान को खतरे में डाला।
  • महिला को अस्पताल पहुँचाने के लिए 2 किलोमीटर पैदल मार्ग तय।

Ambikapur News: अंबिकापुर: सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन की नाकामी और विकास के वादों की पोल खोल दी है। करदना से कदनई जाने वाले मार्ग की इतनी बदहाली सामने आई की एक मरीज की जान तक खतरे में पड़ गई। घटना ने ये स्पष्ट कर दिया कि कई ग्रामीण इलाके अब भी सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की कमी से जूझ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 

ख़राब सड़क ने एंबुलेंस को रोका

मिली जानकारी के अनुसार, करदना से कदनई जाने वाली सड़क सालों से खराब हालत में है। हाल ही में इस बदहाल सड़क के चलते अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई एक महिला की डिलीवरी गड्ढों और ऊबड़-खाबड़ मार्ग के कारण एंबुलेंस गांव तक पहुँचने में असमर्थ रही। सड़क की स्थिति ऐसी थी कि वाहन के लिए वहां से गुजरना लगभग असंभव था। महिला को अस्पताल पहुँचाने के लिए परिवार और ग्रामीणों ने कांवड़ का सहारा लेकर 2 किलोमीटर पैदल मार्ग तय किया।

ये नज़ारा इलाके में आने वाले लोगों के लिए न केवल दिल दहलाने वाला बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाला था कि सरकारी विकास की योजनाओं का लाभ अब तक इन गांवों तक क्यों नहीं पहुँच पाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये कदम समय पर नहीं उठाया गया होता, तो महिला और बच्चे दोनों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।

इन्हें भी पढ़ें:

यह घटना कब हुई?

हाल ही में, जब सड़क की खराब स्थिति ने आपातकालीन मदद को बाधित किया।

महिला और बच्चा सुरक्षित हैं?

हां, परिवार और ग्रामीणों की मदद से महिला और बच्चा सुरक्षित अस्पताल पहुँच पाए।

प्रशासन ने इस सड़क की समस्या को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं?

स्थानीय प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।