Bike-Car Stunt In CG: छत्तीसगढ़ के ‘स्टंटबाज’ सावधान.. इस जिले में स्टूडेंट्स पर लगा 30 हजार रुपये का भारी-भरकम जुर्माना.. फ़ौरन हो रही कार्रवाई
Bike car Stunt Video
अंबिकापुर: सड़क हादसों और इन हादसों की वजह से हो रही मौतों ने छत्तीसगढ़ सरकार के माथे पर शिकन ला दिया हैं। ज्यादातर हादसे सड़क नियमों की अवहेलना और वाहन चलाने के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से सामने आ रही हैं। यही वजह हैं कि प्रदेश की यातयात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी हैं। सड़कों पर बाइक और कार से स्टंट करने वालों के खिलाफ तत्काल किये गए हैं।
Road Safety in chhattisgarh
ताजा मामला अम्बिकापुर का हैं। यहाँ एक बाइक स्टंटबज्जों पर यातयात विभाग ने भारी-भरकम जुर्माना लगाया हैं। सभी सड़क नियमों को धता बताकर सड़क पर अपनी बाइक से स्टंट दिखा रहा था। दरअसल IBC24 ने बाइक में स्टंट की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया था। बताया गया था कि एक स्कूल के विदाई कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने किस तरह आम लोगों के लिए खतरा पैदा करते हुए चारपहिया (कार) पर कलाबाजी दिखाई थी। वही अब इस खबर का असर देखने को मिला हैं। यातायात विभाग ने एक स्टंटबाजों के खिलाफ पेनाल्टी की कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 30 हजार रुपये का जुर्माना आरोपित किया हैं। पुलिस ने स्टंट करने वालों के परिजनों को भी फटकार लगाई हैं। यातायात पुलिस ने सख्त हिदायत दी हैं कि अगर रोड सेफ्टिक नियमों की अनदेखी कोई गई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में भी कार्रवाई
इसी तरह की एक कार्रवाई रायपुर यातयात पुलिस ने भी की हैं। सड़क पर बाईक पर खड़े होकर युवक फर्राटे भर रहा था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक को ढूंढ निकाला और उसपर चलानी कार्रवाई की गई ।
किसी को स्टंट्स न दिखाए एवं यातायात नियमों का पालन करे!
.
.#raipur #raipurpolice pic.twitter.com/bHKhrvOEFr— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) February 20, 2024

Facebook



