New Delhi News: यमुना में डूबकर तीन स्कूली छात्रों की मौत.. एक अब भी लापता, नदी के किनारे मिले सभी के कपड़े, खुद थे गायब

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 06:41 AM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 06:41 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इलाके में तीन स्कूली छात्रों की =यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता है। दो लड़कों की उम्र 17 साल, एक की उम्र 16 साल और एक की 15 साल है।

IBC24 in Sukma: नक्सलियों के हेडक्वार्टर तक पहुंची IBC24 की टीम.. सुकमा पुलिस के साथ हिड़मा के गाँव पूवर्ती में डाला डेरा.. देखें Exclusive तस्वीरें

पुलिस के मुताबिक, पुलिस स्टेशन बुराड़ी में तीन लोगों के डूबने की पीसीआर कॉल आई थी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सभी व्यक्ति रामपार्क, लोनी, गाजियाबाद के निवासी थे और गवर्नमेंट बॉयज़ स्कूल खजूरी, ज्योति विद्या निकेतन, रामपार्क और तुकमीरपुर गवर्नमेंट बॉयज़ स्कूल, लोनी में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे।

Nyay Yatra In Amethi: अपने पुराने गढ़ में होंगे राहुल गांधी.. रायबरेली-अमेठी से गुजरेगी कांग्रेस की न्याय यात्रा

परिजनों के मुताबिक सभी आज सुबह 11 बजे के आसपास अपने घरों से निकले और वापस नहीं लौटे। उनके माता-पिता ने तलाश शुरू की और यमुना नदी के किनारे पहुंचे, जहां उनके कपड़े मिले। इसके बाद, डीएम ईस्ट रेस्क्यू बोट क्लब टीम और तीन फायर टेंडर को बुलाया गया। रेस्क्यू बोट टीम ने तीन शवों को ढूंढ लिया, लेकिन एक का पता लगाना अभी बाकी है। बरामद किए गए तीन शवों को मर्चुरी सब्जी मंडी भेज दिया गया है,” पुलिस चौथे छात्र की तलाश कर रही हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें