Darima Airport Regular Flights Service | Image Credit- fLYBIG 'X'
अंबिकापुर: आख़िरकार सरगुजा संभाग को जिस लम्हे का इंतज़ार दशकों से था वह इस महीने ही पूरा होने जा रहा है। अंबिकापुर के दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya Airport Darima, Ambikapur) से नियमित हवाई सेवा की शुरुआत इसी महीने के 19 दिसंबर से होने जा रही है। (Darima Airport Regular Flights Service started) दरिमा का यह एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का चौथा और सरगुजा संभाग का पहला घरेलु एयरपोर्ट होगा जो केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय और सहयोग से शुरू होने जा रहा है।
Maa Mahamaya Airport Darima, Ambikapur | Image Credit- IBC24 File
Read More: Kanker: 6 साल बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव,आदर्श व्यापार पैनल और युवा शक्ति पैनल में है सीधा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे पहली उड़ान राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे (Swami Vivekananda Airpor Raipur) के लिए रवाना की जाएगी। 19 सीटों वाला यह यात्री विमान 19 दिसंबर को ही दोपहर 1 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होगा। दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के अलावा बिलासपुर के लिए भी उड़ान की शुरुआत होने जा रही है। यह सेवा फ्लाइबिग (FlyBig) नाम की विमानन कंपनी के द्वारा शुरू की जा रही है।
गौरतलब है कि इसी साल के 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा, अंबिकापुर का वाराणसी से रिमोट दबाकर वर्चुअल शुभारंभ किया था। इस मौके ‘पर अम्बिकापुर में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में सरकार के मंत्रीगण, अधिकारी और अम्बिकापुर के लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया था कि, पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है। (Darima Airport Regular Flights Service started) पीएम मोदी ने बताया था कि इस कनेक्टिविटी से सरगुजा और राजधानी के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय, पर्यटन आदि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा था कि, विगत दस सालों में निवेश से नागरिक सुविधाओं में बढोत्तरी हुई है, अधोसंरचना विकास के साथ नवजवानों को नए नौकरी के अवसर भी मिले हैं। इस मौके पर एयरपोर्ट स्थल से सांकेतिक रूप से 19 सीटर विमान ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी।
Image Credit- DPR Chhattisgarh
अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से नियमित हवाई सेवा की शुरुआत 19 दिसंबर को हो रही है।
दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर और बिलासपुर के लिए उड़ानों की सुविधा उपलब्ध होगी।
Darima Airport Regular Flights Service started
Read Also: एआईएफ का 20 प्रतिशत निवेश वित्तीय नियमों को दरकिनार कर किया गया: सेबी सदस्य
पहली उड़ान 19 दिसंबर को सुबह 9 बजे दरिमा से रायपुर के लिए रवाना होगी।
यह सेवा फ्लाइबिग नाम की विमानन कंपनी के द्वारा शुरू की जा रही है।
Darima Airport Regular Flights Service started
दरिमा एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का चौथा और सरगुजा संभाग का पहला घरेलू एयरपोर्ट है।