अंबिकापुर : धर्मांतरण और प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान समाने आया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाले लोगों के कारण अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से कलेक्टर और एसपी को निर्देशित कर बाहर से आने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग की है।
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिल रही है। सरकार ने जहां भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार बताया है, वहीं भाजपा सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रही है।