मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए के एक आदेश के तहत रवींद्र जमवाल से उड़ान मानक निदेशालय (एफएसडी) का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।
एएनएस और एयरस्पेस अनुभाग में जामवाल के अचानक तबादले/नियुक्ति का तत्काल कारण ज्ञात नहीं है। इस संबंध में टिप्पणी के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भेजे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं मिला।
जमवाल को डीजीसीए में संचालन निदेशक के रूप में पदस्थ किया गया है और इसके तहत वह वायु दिशासूचक सेवाओं और वायु अनुभागों का प्रभार संभाल रहे थे। इसके साथ ही एफएसडी अनुभाग का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास था।
डीजीसीए ने 23 दिसंबर 2025 के अपने आदेश में कहा, “रवींद्र सिंह जमवाल, संचालन निदेशक, जिनके पास वायुक्षेत्र एवं वायु दिशासूचक सेवा मानक के मौजूदा प्रभार के साथ-साथ उड़ान मानक निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी है, को अगले आदेश तक मुख्यालय में वायुक्षेत्र एवं वायु दिशासूचक सेवा मानक विभाग में तैनात किया गया है।”
आदेश के मुताबिक, जमवाल के स्थान पर आशीष दुबे को नियुक्त किया गया है।
यह स्थानांतरण इंडिगो में इस महीने की शुरुआत में भारी उड़ान व्यवधानों की जांच करने वाली चार सदस्यीय समिति द्वारा डीजीसीए को अपनी रिपोर्ट सौंपने से कुछ दिन पहले हुआ। हालांकि, रिपोर्ट का विवरण अभी ज्ञात नहीं है।
भाषा आशीष पारुल
पारुल