Reported By: Abhishek Soni
,Ruckus At Farewell Party/ Image Credit: IBC24
अंबिकापुर। Ruckus At Farewell Party: सरगुजा में फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्र-छात्राओं के द्वारा हुड़दंग करने और गाड़ियों के जरिए स्टंट करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अब इस मामले को लेकर न सिर्फ शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है, बल्कि पुलिस विभाग ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया है। मगर सवाल यही है कि फेयरवेल के नाम पर छात्र-छात्राओं के द्वारा इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आने के बाद भी इस पर रोक क्यों नहीं लग पा रही ?
दरअसल कुछ दिन पहले ही शहर की सडकों पर हाथों में शराब की बोतल लेकर खतरनाक तरीके से गाड़ियों में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था तस्दीक करने पर पता चला कि ये बतौली आत्मानंद स्कूल के 12वीं के छात्र छात्राएं हैं जो फेयरवेल पार्टी के बाद लगातार हुड़दंग कर रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने 11 छात्र-छात्राओं को तत्काल निलंबित करते हुए उनके अभिभावकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा विभाग का यह भी कहना है कि,अगर जवाब संतोषप्रद नहीं हुआ तो इन छात्र-छात्राओं को परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है।
Ruckus At Farewell Party: इस मामले में अब पुलिस ने भी कार्रवाई की है पुलिस विभाग के द्वारा गाड़ियों की पहचान कर उनके खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाई जाने का अपराध तो दर्ज किया ही गया है साथ ही साथ गाड़ी मालिक पर भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। ऐसे में साफ है कि, लगातार स्कूलों में फेयरवेल के नाम पर छात्र-छात्राएं हुड़दंग कर रहे हैं जिस पर नियंत्रण लगाने के लिए विभाग के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को भी आगे आना पड़ेगा ताकि छात्र-छात्राएं नियम में रहकर फेयरवेल का आनंद ले सकें।