Ambikapur News: गड्ढे में गिरे जंगली हाथी का सफल रेस्क्यू, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वन विभाग ने तड़के सुबह गड्ढे में गिरे एक जंगली हाथी का सफल रेस्क्यू किया। यह घटना सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा इलाके की है, जहां एक जंगली हाथी खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गया था।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 10:35 AM IST,
    Updated On - September 22, 2025 / 10:35 AM IST

ambikapur news/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में गड्ढे में गिरे हाथी का सफल रेस्क्यू
  • जेसीबी से बनाया गया रास्ता, 3 घंटे में निकाला गया बाहर
  • हाथी को नहीं आई कोई चोट, सुरक्षित लौटा जंगल

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वन विभाग ने तड़के सुबह गड्ढे में गिरे एक जंगली हाथी का सफल रेस्क्यू किया। यह घटना सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा इलाके की है, जहां एक जंगली हाथी खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गया था।

यह है पूरा मामला ?

दरअसल, सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा इलाके के स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह खेतों में हाथी की चिंघाड़ने की आवाज़ सुनी और जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक बड़ा हाथी गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है। तुरंत इसकी सूचना सीतापुर वन परिक्षेत्र को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया।

जेसीबी से बनाया गया रास्ता

Ambikapur News: वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन बुलाई और गड्ढे के किनारे से रास्ता खोदना शुरू किया। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसा ढलवां रास्ता बनाया गया जिससे हाथी खुद चलकर बाहर आ सके। रेस्क्यू टीम ने इस दौरान हाथी को शांत रखने के लिए दूरी बनाए रखी और लगातार उसकी हरकतों पर नजर बनाए रखी।

 सुरक्षित निकला हाथी

Ambikapur News: लगभग तीन घंटे बाद, हाथी ने जेसीबी से बने रास्ते का इस्तेमाल करते हुए खुद को बाहर निकाला। बाहर आते ही हाथी कुछ देर खड़ा रहा और फिर जंगल की ओर चला गया। हाथी को किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं लगी, जिससे वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की तेज प्रतिक्रिया, अनुभव और समर्पण की वजह से यह रेस्क्यू सफल हो सका। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि यह हाथी आसपास के जंगलों में सक्रिय है और शायद पानी या भोजन की तलाश में आबादी की ओर आया था।

read more: Rajnath Singh in Morocco: ‘पीओके अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा, इस बार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 और 3 होगा’.. मोरक्को से रक्षामंत्री का पाक को सीधा मैसेज

read more: Free Fire Max Redeem Codes 22 September: 22 सितंबर के फ्री फायर रिडीम कोड जारी, इन कोड से जीतें प्रीमियम आइटम्स बिलकुल फ्री 

हाथी कहां गिरा था?

बिकापुर के सीतापुर वनपरिक्षेत्र के सरगा इलाके में हाथी एक गहरे गड्ढे में गिर गया था।

हाथी को बाहर कैसे निकाला गया?

वन विभाग ने जेसीबी मशीन से रास्ता बनाकर हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू में कितना समय लगा?

हाथी को बाहर निकालने में लगभग 3 घंटे लगे।