Ambikapur Crime News: फूल छाप में वोट नहीं देने पर की युवक की पिटाई, पत्नी से भी की छेड़छाड़, मामले में पुलिस ने कही ये बात
Ambikapur Crime News: फूल छाप में वोट नहीं देने पर की युवक की पिटाई, पत्नी से भी की छेड़छाड़, मामले में पुलिस ने कही ये बात
Ambikapur Crime News
अभिषेक सोनी, अंबिकापुर:
Ambikapur Crime News: सरगुजा जिले में फूल छाप को वोट नहीं देने पर एक युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट करने और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। इधर पुलिस ने इस मामले को आपसी जमीन विवाद का मामला बताते हुए मारपीट का मामला तो दर्ज कर लिया है मगर उनका कहना है कि आगे इस मामले की विवेचना में जिस तरह के तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
दंपति ने किया था विरोध
दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में रहने वाले संतराम और उसकी पत्नी घर पर थे तभी करीब आधा दर्जन युवक घर के अंदर घुसे और संतराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं घर में घुसे लोगों ने संतराम की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की जब दंपति ने इसका विरोध किया तो उन्होंने इस बात का हवाला दिया कि वह फूल छाप को वोट देकर आए हैं और उन्होंने दूसरे छाप पर वोट क्यों नहीं दिया। ऐसे में दंपत्ति का आरोप है कि उनके साथ फूल छाप में वोट देने के कारण मारपीट की गई है।
सामने आया जमीन विवाद का मामला
Ambikapur Crime News: मारपीट के बाद युवक बेहोश हो गया था जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है इधर एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार का कहना है कि इस मामले में प्रारंभिक तौर पर दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला सामने आया है जिसे लेकर मारपीट की घटना कारित की गई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है मगर पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद जिस तरह से साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



