CG BJP ghoshna patra: अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये बड़ा ऐलान!

CG BJP ghoshna patra: छत्तीसगढ़ bjp अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 08:55 AM IST

Amit Shah election meeting in Jashpur

CG BJP ghoshna patra: रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। आज पंडरिया के रणवीरपुर में सभा लेंगे। दोपहर 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 2:00 बजे रायपुर लौटेंगे। वहीं भाजपा कार्यालय आज घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में धान की एमएसपी, हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन, महिलाओं को 1500 रुपए जैसे वायदों का ऐलान हो सकता है।

Read more: CG Weather Update: प्रदेश में आज होगी हल्की बारिश, छाए रहेंगे बादल, सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा तापमान… 

तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

Read more: Schools Closed : दो दिनों तक यहां के स्कूलों को किया गया बंद, सीएम ने किया आदेश जारी, इस वजह से लिया ये फैसला.. 

CG BJP ghoshna patra: बता दें कि भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला करती रही है, वहीं पीएम मोदी के दौरे पर भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी बस्तर दौरे के दौरान भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा का घोषणा पत्र “छत्तीसगढ़ियों के मन की बात” नाम से जारी किया जा सकता है। हालांकि इन बातों को लेकर अब तक पार्टी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp