Amit Shah election meeting in Jashpur
CG BJP ghoshna patra: रायपुर। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। इसके लिए खास तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। आज पंडरिया के रणवीरपुर में सभा लेंगे। दोपहर 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 2:00 बजे रायपुर लौटेंगे। वहीं भाजपा कार्यालय आज घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में धान की एमएसपी, हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन, महिलाओं को 1500 रुपए जैसे वायदों का ऐलान हो सकता है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लॉन्च करने का कार्यक्रम आयोजित होगा। अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
CG BJP ghoshna patra: बता दें कि भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला करती रही है, वहीं पीएम मोदी के दौरे पर भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पीएम मोदी बस्तर दौरे के दौरान भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा का घोषणा पत्र “छत्तीसगढ़ियों के मन की बात” नाम से जारी किया जा सकता है। हालांकि इन बातों को लेकर अब तक पार्टी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।