Elderly Man Raped Minor
मनेंद्रगढ़ : Elderly Man Raped Minor : प्रदेश में पिछले कुछ समय से दुष्कर्म के साथ ही अन्य अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आए दिन दुष्कर्म, लूट, चाकूबाजी, हत्या जैसे कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बाद भी अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से भी दुष्कर्म की एक वारदात की खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
Elderly Man Raped Minor : मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी मवेशी चराने के लिए जंगल में गई हुई थी। इसी दौरान बुजुर्ग ने मौका पाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवती अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।