CG Crime: ‘हनी बन ले उड़ा मनी’, प्रदेश में पहली बार हुआ ऐसा ठगी, 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पार किया शातिर

CG Cyber ​​Fraud : 'हनी बन ले उड़ा मनी', प्रदेश में पहली बार हुआ ऐसा ठगी, 1 करोड़ रुपए से ज्यादा पार किया शातिर

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 08:40 PM IST

बिलासपुर: CG Cyber ​​Fraud बिलासपुर में अंतर्राज्यीय शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी ठग ने सायबर फ्रॉड के जरिए करोड़ों की ठगी की। आरोपी के गिरफ्तारी के साथ बिलासपुर निवासी मल्टीनेशनल कंपनी के इंजीनियर से 1.39 करोड़ के ठगी का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी मिमिक्री आर्टिस्ट है, जो आवाज बदलकर खुद को फीमेल बताता था और शादी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ केस दर्ज कर 35 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।

Read More: Post Office Bharti 2024: पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10 पास वाले भी सकेंगे आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

CG Cyber ​​Fraud दरअसल, बिलासपुर के सरकंडा निवासी नितिन जैन पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। नितिन ने सायबर थाने में सायबर ठगी का केस दर्ज कराया था। नितिन ने अपने शिकायत में बताया था कि, उससे 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी हो गई है। आरोपी ने प्रार्थी से संपर्क कर उसे विवाह योग्य लड़की से परिचय कराने और काल्पनिक किरदार एकता जैन से शादी कराने का झांसा दिया है। पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के मैहर से गिरफ्तार किया है।

Read More: गुरूवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन 5 राशिवालों का भाग्य, विष्णु जी कृपा से होगी पैसों की बारिश

आरोपी ने शातिराना तरीके से इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी स्कूल के समय से मिमिक्री करता था, जिसका फायदा उठाते हुए उसने महिला, पुरूष और अलग- अलग लैंग्वेज में नितिन से बात कर झांसा दिया। इस दौरान कभी काल्पनिक किरदार एकता जैन बनकर, कभी एकता का भाई अंशुल जैन और कभी हैदराबाद का इंकम टैक्स जज सुब्रमण्यम, चेन्नई का प्रापर्टी टैक्स अधिकारी रामकृष्णन और आरबीआई का अधिकारी विनित बनकर नितिन को झांसा दिया और 1.39 करोड़ का ठगी कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp