आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को मिलेगा हड़ताल अवधि का मानदेय, दिवाली से पहले भुगतान के निर्देश

Anganwadi workers-helpers will get honorarium for the strike period

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Anganwadi workers salary news : रायपुर, छत्तीसगढ़। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को हड़ताल अवधि की मानदेय राशि का भुगतान किया जाएगा।

पढ़ें- देश में 250 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले सबसे कम, 10,423 नए केस

दिवाली से पहले ही मानदेय राशि बांटी जाएगी। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने इसके निर्देश दिए हैं।

पढ़ें- गांधी मैदान ब्लास्ट केस के 4 दोषियों को फांसी, 2 को उम्र कैद की सजा.. NIA कोर्ट का अहम फैसला

बता दें छत्तीसगढ़ में काम करने वाली आंगनबाड़ीकर्मियों को जब उन्होंने पिछला आंदोलन किया था, तब महिला बाल विकास विभाग ने आश्वस्त किया था कि नियमितीकरण समेत उनकी सभी मांगें विभाग और सरकार के संज्ञान में हैं।

पढ़ें- REET Result 2021, रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

मांगों पर अलग-अलग स्तर पर कार्य हो रहे हैं, लेकिन हड़ताल और बर्खास्त अवधि का रुका हुआ मानदेय 10 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद कई 10 दिन गुजर गए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बर्खास्त और हड़ताल अवधि की राशि नहीं मिली था।

पढ़ें- 5 और देशों ने दी भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता, ऑस्ट्रेलिया के साथ कर सकेंगे इन 35 देशों की यात्रा 

यहां तक कि इस माह का मानदेय भी नहीं मिला है। इधर दिवाली का त्यौहार सिर पर है। लेकिन अब महिला बाल विकास विकास मंत्री ने दिवाली से पहले मानदेय राशि के भुगतान के निर्देश दे दिए हैं।