गोठान पर मवेशी नहीं असामाजिक तत्वों ने जमाया डेरा, अभी तक नहीं शुरु हो पाया गोबर खरीदी का काम, कागजों पर सिमटी गोधन न्याय योजना

Anti-social elements camped at Gothan, not cattle, the work of buying cow dung could not start yet

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 05:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

This browser does not support the video element.

मरवाहीः छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत प्रदेशभर में गोठान बनाए गए, लेकिन कई जिलों में योजना के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। गोठान सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। मामला मरवाही ब्लॉक के पीपरडोल पंचायत का है। जहां पंचायत भवन के सामने गोठान तो बनाया गया है, लेकिन महज नाम का।

read more : इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन, 10 अन्य लोग भी पार्टी में हुए शामिल

इस गोठान में एक भी मवेशी नहीं है। यहां तक कि गोबर खरीदी का काम भी अब तक यहां शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में खाली पड़ी ये जगह शराबियों का अड्डा बन चुकी है। वहीं अब तक वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए शेड का निर्माण भी नहीं किया गया है। साथ ही गोठान के अंदर बने सोलर पैनल भी गायब हैं। लाखों रुपए खर्च के बने इस गोठान में असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल रखा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

read more : मात्र 100 रुपये में सोना खरीदने का सुनहरा मौका! त्योहारी सीजन में सभी ब्रांड दे रहे शानदार ऑफर