Indian Railways: रिजर्वेशन चार्ट बनने के नियमों में बड़ा बदलाव, EQ कोटे के लिए पहले देना होगा आवेदन

Indian Railways: रिजर्वेशन चार्ट बनने के नियमों में बड़ा बदलाव, EQ कोटे के लिए पहले देना होगा आवेदन

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 10:04 PM IST

Indian Railways | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला रिजर्वेशन चार्ट
  • EQ कोटे के लिए आवेदन तय समयसीमा के भीतर करना अनिवार्य
  • आखिरी मिनट में नहीं मिलेगा मौका

रायपुर: Indian Railways भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में परिवर्तन किया है । अब ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा (Emergency Quota (EQ)) के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आवेदन एक दिन पहले देना होगा। आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय परिवर्तन दिनांक 14 जुलाई, 2025 से लागू होगा ।

Read More: Suzlon Share Price: शेयर थामे रहो! बड़ी तेजी की आहट, निवेशकों के लिए आया जबरदस्त अपडेट 

Indian Railways निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है :-

पहला आरक्षण चार्ट बनने का समय निम्नानुसार रहेगा

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21:00 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।

(2) 14:00 बजे से 23.59 बजे से एवं 00.00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।

(3) दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय निम्नानुसार रहेगा

(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16.00 बजे तक देना होगा।

(2) 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17.00 बजे तक देना होगा।

(3) 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा ।

(4) 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17.00 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो ।

"EQ कोटा के लिए आवेदन" कब देना होगा नए नियमों के तहत?

ट्रेन के प्रस्थान समय के अनुसार अलग-अलग समय तय किया गया है। आमतौर पर आपको एक दिन पहले या ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले आवेदन करना होगा।

"EQ कोटा" क्या होता है और किसे मिलता है?

EQ यानी इमरजेंसी कोटा का इस्तेमाल आमतौर पर गंभीर या विशेष परिस्थितियों में किया जाता है, जैसे मेडिकल, सरकारी कर्मचारी की आकस्मिक यात्रा आदि।

"पहला रिजर्वेशन चार्ट" कितनी बार बनता है?

पहला चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा, जबकि दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले बनता है। इसमें अंतिम बदलाव होते हैं।