Mahakumbh Conclave 2025: फैशन के लिए महाकुंभ में स्नान और हिंदुत्व से जुड़ रहे युवा? कथा वाचक भूमिका देवी ने दिया मजेदार जवाब

Mahakumbh Conclave 2025: IBC24 ने राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है।

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 09:46 PM IST

Mahakumbh Conclave 2025/ Image Credit: IBC24

रायपुर: Mahakumbh Conclave 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Conclave 2025: महाकुंभ प्रयागराज से लेकर राजिम कुंभ कल्प का इतना महात्म्य क्यों? संत पंडोखर सरकार ने बताई पूरी बात 

Mahakumbh Conclave 2025: कार्यक्रम के अंतिम पैनल मे बाल योगेश्वर बालयोगी रामबालक दास महाराज, संत गुरूशरण महाराज (पंडोखर सरकार), देवी भूमिका कथा वाचक और महामंडलेश्वर मनमोहन दास महराज शामिल हुए। इस दौरान IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने सभी लोगों से महाकुंभ और राजिम कुंभ कल्प को लेकर सवाल पूछे। इस दौरान IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने पूछा कि, क्या युवा फैशन के लिए महाकुंभ से जुड़ रहे हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए देवी भूमिका ने कहा कि, युवा चाहे अपने फैशन के लिए हिंदुत्व से जुड़ रहे हो, लेकिन वो हिंदुत्व से जुड़ रहे हैं। सभी ने डकहा होगा कि, आज कल युवा अपने फैशन के लिए मंदिर जाते हैं। फैशन के लिए सहीं युवा माथे पर तिलक लगा रहे हैं और गले में कंठी पहन रहे हैं। कम से कम फैशन के लिए ही सहीं युवा भगवान के करीब आ रहे हैं।