Home » Chhattisgarh » Attention train passengers of Chhattisgarh! Railways has once again cancelled these 4 trains
Chhattisgarh Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्री ध्यान दें! रेलवे ने एक बार फिर इन 4 ट्रेनों को रद्द, स्टेशन के लिए निकलने से पहले देख लें सूची
छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्री ध्यान दें! रेलवे ने एक बार फिर इन 4 ट्रेनों को रद्द, Attention train passengers of Chhattisgarh! Railways has once again cancelled these 4 trains
Publish Date - July 23, 2025 / 10:31 PM IST,
Updated On - July 24, 2025 / 12:19 AM IST
Chhattisgarh Train Cancelled. Image Source-IBC24
HIGHLIGHTS
जुलाई को 4 ट्रेनें रद्द, उरगा स्टेशन पर विकास कार्य के कारण।
किरोड़ीमल नगर स्टेशन में कार्य के चलते 26 अन्य ट्रेनें भी पहले ही रद्द की जा चुकी हैं।
यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा साधनों की सलाह दी गई है।
बिलासपुरः Chhattisgarh Train Cancelled छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 और ट्रेनें को रद्द कर दिया है। रेलवे की मानें तो SECR जोन के उरगा स्टेशन में विकास कार्य प्रस्तावित है। इसके कारण बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर ट्रेन, बिलासपुर-कोरबा – बिलासपुर मेमू पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 27 जुलाई को रद्द रहेगी। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को दूसरे आवागमन साधनों को विकल्प के तौर पर रखना होगा। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Chhattisgarh Train Cancelled बता दें कि कल ही भारतीय रेलवे के 26 ट्रेनों को किरोड़ीमल नगर स्टेशन में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम के चलते रद्द किया था। इनमें 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल है। इसके अलावा 2 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही 3 ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होंगी। रेलवे ने बताया कि ये गाड़ियां 24 से 29 अगस्त तक अलग- अलग दिनों में प्रभावित ट्रेनें रहेंगी।