(BSNL New Plan/ Image Credit: instagram)
BSNL New Plan: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और बजट फ्रेंडली प्लान्स पेश करती रहती है। निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच BSNL का फोकस सस्ते और फायदेमंद विकल्प देने पर है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक बार फिर ऐसा प्लान पेश किया है, जो कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने का दावा करता है और खास तौर पर बजट यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
BSNL ने 251 रुपये की कीमत वाला नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को डेटा और कॉलिंग दोनों का भरपूर फायदा मिलता है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को कुल 100GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कम कीमत में इतने बेनिफिट्स मिलने की वजह से यह प्लान तेजी से चर्चा में है।
BSNL के इस 251 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस दौरान यूजर्स बिना किसी लिमिट के कॉलिंग कर सकते हैं और 100GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान में फ्री BiTV एक्सेस भी दिया जा रहा है, जिसमें कई प्रीमियम टीवी चैनल शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को 23 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज एक ही प्लान में मिल जाता है।
BSNL का यह प्लान लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक 251 रुपये वाला यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक ही वैलिड रहेगा। ऐसे में जो यूजर्स इस सस्ते और फायदे वाले प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें तय तारीख से पहले रिचार्ज करना होगा। कम कीमत, ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT एक्सेस के साथ यह प्लान BSNL यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है।