Godavari River Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बालोद: Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से हाल ही में एक महिला की हत्या की खबर सामने आई थी। महिला की हत्या धारदार हथियार से वार करके की गई थी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस की टीम महिला की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी थी। वहीं अब पुलिस की टीम को इस मामले में सफलता मिली है।
Balod Crime News: दरअसल, पुलिस ने महिला की हत्या करने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही बहू ने की थी। इस वारदात के बाद से आरोपी बहू मौके से फरार हो गई थी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई थी और अब पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
Balod Crime News: इस वारदात के बारे में खुलासा करते हुए आरोपी महिला ने बताया कि, उसकी सास उसे आए दिन बांझ कहकर ताना मारती थी। रोज-रोज के तानों से तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया और अपनी सास पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वो फरार हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।