kawardha Fire News
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले में शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित कैलाश सरोवर के पास नगर पालिका के SLRM केंद्र में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। धुएं के ऊंचे गुबार और उठती लपटों को देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दोपहर के वक्त अचानक भड़की और देखते ही देखते केंद्र में जमा भारी मात्रा में सूखा कचरा जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियाँ समय पर पहुँच गईं, वरना आग पास के घने रिहायशी इलाके तक फैल सकती थी, जिससे बड़ी जनहानि या आर्थिक नुकसान हो सकता था।फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।