छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रबोधन सत्र 20-21 जनवरी को, नए विधायकों को संबोधित करेंगे उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर और गृहमंत्री शाह

सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपना संबोधन देंगे। 1 बजे उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , दोपहर 2.30 बजे मनसुख मंडाविया और शाम 4.30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन होगा ।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 07:15 PM IST

CG Budget 2024-25 Live Update 21 November

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रबोधन सत्र 20 और 21 जनवरी को होगा । 20 जनवरी को 4 वरिष्ठों का संबोधन होगा। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मनसुख मंडाविया नवनियुक्त विधायकों के समक्ष अपना संबोधन देंगे। वहीं दूसरे दिन अमित शाह का संबोधन होगा।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपना संबोधन देंगे। 1 बजे उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , दोपहर 2.30 बजे मनसुख मंडाविया और शाम 4.30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबोधन होगा । अगले दिन 21 जनवरी को शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा।

कार्यक्रम के प्रथम दिन अध्यक्ष लोकसभा, ओम बिरलादीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस प्रस्तावित ‘‘प्रबोधन कार्यक्रम’’ में वे विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को मार्गदर्शन देंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के प्रथम दिवस के तृतीय सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं सदस्य अजय चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी सदस्यों को संबोधित करेंगे।
प्रबोधन सत्र के लिए विधानसभा में विशेष तैयारी की गई है। यह पूरा कार्यक्रम विधानसभा परिषद में स्थित सभा गृह में होगा । डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि नए विधायकों के लिए ये सत्र आवश्यक होता है । सदन की प्रक्रिया क्या होती है समझना पड़ता है । हमें बताने और समझाने के लिए, काफी अनुभवी लोग आ रहे हैं।

read more: Uma Bharti Big Statement : राम के अस्तित्व को नकारने वाले अयोध्या जाने के लायक नहीं, उमा भारती ने विपक्ष पर साधा निशाना

read more: Medical Store Sealed In Kondagaon: नशीली दवाआों के खिलाफ प्रशासन सख्त, औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर को किया सील