Publish Date - March 9, 2025 / 01:07 PM IST,
Updated On - March 9, 2025 / 01:09 PM IST
Raipur Hindi News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर के टाटीबंध में चर्च पर तोड़फोड़, बजरंग दल पर धर्मांतरण का आरोप।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही।
स्थानीय प्रशासन सख्त कदम उठाने की योजना बना रहा है, लेकिन नियंत्रण अभी तक पूरी तरह से नहीं पाया जा सका।
रायपुर: Raipur Hindi News धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से इस मुद्दे पर लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि धर्मांतरण के आरोप में चर्च की तोड़फोड़ गई गई।
Raipur Hindi News मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर के टाटीबंध का है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर चर्च पर तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं बाहर खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और शांत कराने में जुटी हुई है।
आपको बता दें स्थानीय ईसाई और हिंदू समुदाय के बीच विवाद चल रहा था। कॉलोनी की जमीन में गार्डन और मंदिर को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। इसी बीच आज धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठन ने टाटीबंद चर्च के बाहर जमकर हंगामा किया।