Balod News: दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे दंतैल हाथी, वन विभाग ने आठ गांवों में जारी किया अलर्ट

दहशत फैलाने से बाज नहीं आ रहे दंतैल हाथी, वन विभाग ने आठ गांवों में जारी किया अलर्ट Alert issued in eight villages due to Dantail Elephant

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 07:03 PM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 07:04 PM IST

Alert issued in eight villages due to Dantail Elephant

बालोद। जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में मौजूद एक दतैल हाथी दिन के समय तो जंगल के अंदरूनी इलाके में जाकर आराम करता है, लेकिन शाम होते ही उसका रूख गांवों की ओर हो जाता है। रात में गांव के आसपास ही रहता है। इस बार यह दंतैल हाथी फसल के साथ-साथ कुछ मकान को भी नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: परिवार के साथ जंगल गई तीन साल की मासूम के साथ हुआ ऐसा कांड, मंजर देख फटी रह गई परिजनों की आंखें 

बीती रात वह गुरुर वन परिक्षेत्र के ओडेनाडीह गांव में ग्रामीण दिलीप कुमार मंडावी के मकान को भारी नुकसान पहुंचाया है। दंतैल हाथी ने ईंट की दीवारों को तोड़ दिया है। फिलहाल यह दतैल हाथी गुरुर वन परिक्षेत्र के वनांचल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। दंतैल हाथी वर्तमान में गुरुर वन परिक्षेत्र में ही विचरण कर रहा है।

Read More: जापान में दिखेगा छत्तीसगढ़ का जलवा.. अंडर-18 एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ये खिलाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार मंगचुवा परिसर के कक्ष क्रमांक आरएफ 36 वन क्षेत्र में मौजूद है। वन विभाग द्वारा हाथी की मौजूदगी को देखते हुए आसपास ग्राम मंगचुवा, हितेकसा, नगझर सहित कुल 8 गांवों में अलर्ट जारी किया है, वही इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इस हाथी से सतर्क रहने की भी अपील विभाग द्वारा की गई है। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें