Balod Cyber Fraud Case: बालोद में बेहद हैरान कर देने वाले सायबर ठगी का भंडाफोड़.. बिहार से पकड़े गये 3 शातिर, किसान को इस तरह बनाया था शिकार

आरोपियों के कब्जे से एक कार, ऑनलाइन उपयोग में आने वाले विभिन्न डिजिटल बैंक खाते,  Jio Payment Bank, Judio Card, Omni Card एवं PNB ATM Card, Motorola मोबाइल, चेक बुक, पासबुक एवं 03 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप जप्त किया गया है।

Balod Cyber Fraud Case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बालोद में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा
  • व्हाट्सएप एपीके फाइल से मोबाइल हैक
  • बिहार से पकड़े गए तीन शातिर ठग

Balod Cyber Fraud Case: बालोद: पुलिस ने एपीके फाइल भेजकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बीएसपी से रिटायर बुजुर्ग से 12 लाख 13,860 रुपए की ठगी की गई थी। साइबर सेल बालोद और डौण्डीलोहारा थाना पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को जमुई, बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक वेन्यू कार, विभिन्न डिजिटल बैंक खाते, कार्ड, 3 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप जप्त किया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

APK फाइल भेजकर मोबाइल हैक, खाते से उड़ाए लाखों

READ MORE: Samvida Employee Salary: संविदा कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश.. लागू किया गया ‘समान कार्य, समान वेतन’.. अब मिलेगी इतनी तनख्वाह

Balod Cyber Fraud Case: पुलिस का मानना है कि डौण्डीलोहारा थाना क्षेत्र में बीएसपी से रिटायर एक कर्मचारी को उसके व्हाट्सएप में पीएम किसान एपीके फाइल भेजकर, इसके माध्यम से मोबाइल को हैक किया गया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए टीम तैयार कर आरोपियों की पता साजी में जुट गई। जहां देखा गया कि आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर व्हाट्सएप में PM KISAN APK फाइल भेजा गया, जिससे उसका मोबाइल हैक कर लिया गया और उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम ही ई-सिम जनरेट कर लिया गया। फिर नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर अलग-अलग यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर किया गया।

साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता

Balod Cyber Fraud Case: मामले में पुलिस ने तकनीकी जानकारी एकत्र की और आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को जमुई, बिहार रवाना किया गया। जहां घेराबंदी कर टीम ने गिरोह के तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया।

बताया गया कि आरोपियों द्वारा एक ग्रुप में एपीके फाइल को भेजा गया था, जिससे प्रार्थी के मोबाइल के व्हाट्सएप में आई एपीके फाइल को डाउनलोड करते ही उसका मोबाइल हैक कर लिया जाता है। और उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम का ही ई-सिम जनरेट कर लिया गया। फिर उसके नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर रकम को अलग-अलग यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांसफर कर कई लेयर में अपने बैंक खातों में डाल कर रकम एटीएम और चेक के माध्यम से निकाला जाता है।

READ ALSO: Mahtari Sadan Yojana In CG: 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होगा सहायक 

आरोपियों के कब्जे से एक कार, ऑनलाइन उपयोग में आने वाले विभिन्न डिजिटल बैंक खाते,  Jio Payment Bank, Judio Card, Omni Card एवं PNB ATM Card, Motorola मोबाइल, चेक बुक, पासबुक एवं 03 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप जप्त किया गया है।

Q1. बालोद साइबर ठगी में कितने आरोपियों को पकड़ा गया?

👉 तीन आरोपियों को जमुई, बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

Q2. ठगी किस तकनीक से की गई थी?

👉 एपीके फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए।

Q3. पुलिस ने क्या-क्या सामान जब्त किया है?

👉 वेन्यू कार, लैपटॉप, मोबाइल, डिजिटल बैंक खाते और एटीएम कार्ड आदि।