CG News: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 50 रुपए की जगह मिल रहा 45 हजार का बिजली बिल, नहीं जली एक भी लाइट, फिर भी अब हर महीने 10 हजार का बिल

CG News: छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, 50 रुपए की जगह मिल रहा 45 हजार का बिजली बिल, नहीं जली एक भी लाइट, फिर भी अब हर महीने 10 हजार का बिल Balod News

CG News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मीटर बदला, मुसीबत बढ़ी:
  • 50 की जगह मिल रहा 45 हजार का बिजली बिल,
  • कट गई बिजली, फिर भी हर महीने 10 हजार का बिल,

बालोद: Balod News: बालोद जिले के ग्राम जाटादाह में एक पिस्दा परिवार इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और अनाप-शनाप बिजली बिल के कारण गंभीर परेशानी का सामना कर रहा है। बीते छह महीनों से इस परिवार को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। घर में बिजली नहीं होने से छोटे-छोटे बच्चे भी चिमनी की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।

Read More : अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं, प्रदेश में ही मिलेगा फिल्म जगत का पूरा ज्ञान, SGSU और पर्यटन विभाग के बीच हुआ एमओयू

CG News: इस गरीब परिवार को पहले गरीबी रेखा के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन मिला था, जिससे हर महीने 50 से 100 रुपये तक का बिल आता था। लेकिन अचानक मीटर बदलने के बाद बिजली बिल में भारी गड़बड़ी सामने आई। परिवार को एक माह में 42 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। इतनी बड़ी राशि जमा करना इस किसान-मजदूर परिवार के लिए संभव नहीं था। देखते ही देखते यह राशि बढ़ते हुए 48 हजार रुपये तक पहुंच गई। परिवार ने जब शिकायत की तब जाकर विभाग ने बिल की राशि घटाकर 10 हजार रुपये कर दी। लेकिन रोजी-मजदूरी और खेती-किसानी से जीवन यापन करने वाले इस परिवार के लिए 10 हजार रुपये भी देना संभव नहीं हो पाया।

Read More : अदानी एंटरप्राइजेज स्टॉक दौड़ने को तैयार, 35.79% तक जा सकता है ये शेयर 

CG News: नतीजतन विभाग ने करीब 6 महीने पहले घर की बिजली काट दी। चौंकाने वाली बात यह है कि बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के बाद भी हर महीने इस परिवार को 10 हजार रुपये का बिजली बिल थमाया जा रहा है। बिना बिजली के रह रहे इस परिवार को समझ नहीं आ रहा कि आखिर वे किस सेवा का भुगतान कर रहे हैं। इस संबंध में परिवार ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। ऐसे में यह गरीब पिस्दा परिवार अब बिना बिजली के ही जिंदगी गुजारने को मजबूर है।

पिस्दा परिवार को बिजली का बिल इतना ज्यादा क्यों आया?

बिजली बिल ज्यादा आने का कारण नया मीटर लगने के बाद हुई गड़बड़ी को बताया जा रहा है। पहले जहां कम बिल आता था, वहीं नए मीटर के बाद बिल अचानक 42 हजार रुपये तक पहुंच गया।

क्या बालोद बिजली विभाग ने बिल में कोई सुधार किया है?

हां, बिजली विभाग बालोद ने शिकायत के बाद बिल को घटाकर 10,000 रुपये किया है, लेकिन यह राशि भी गरीब परिवार के लिए बहुत ज्यादा है।

क्या बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी बिल आ रहा है?

जी हां, यह हैरान कर देने वाली बात है कि बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी बिल आ रहा है, जो परिवार की आर्थिक स्थिति को और खराब कर रहा है।

बालोद बिजली विभाग से शिकायत कैसे की जा सकती है?

बालोद बिजली विभाग से शिकायत करने के लिए उपभोक्ता संबंधित कार्यालय में लिखित आवेदन दे सकते हैं या छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं।

क्या इस पिस्दा परिवार को किसी सरकारी सहायता का लाभ मिल रहा है?

फिलहाल जानकारी के अनुसार, गरीबी रेखा के अंतर्गत बिजली कनेक्शन तो मिला था, लेकिन असामान्य बिल और विभाग की अनदेखी के कारण कोई ठोस राहत अब तक नहीं मिली है।