Reported By: Mohandas Manikpuri
,CGPSC SCAM
बालोद।CGPSC SCAM: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सी जी पीएससी 2021 की चयन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य के खिलाफ बालोद जिला के अर्जुन्दा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। समूचा मामला 2021 में हुई छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का है। इंटरव्यू तक पहुंचने वाले एक युवक की शिकायत पर अर्जुन्दा थाना पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
CGPSC SCAM: पुलिस की माने तो पिछले सीजी पीएससी परीक्षा थी। उसमें एक युवक द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। कि सीजी पीएससी में अनियमितता हुई है जिसके कारण उस प्रार्थी का चयन नहीं हो पाया है। उस पर 28 / 24 थाना अर्जुन्दा में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं भ्रष्टाचार अधिनियम 420 के तहत जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा संबंधित एजेंसी को सौंपी जाएगी। अग्रिम विवेचना के लिए मामले की डायरी उन्हें सौंपी जायेगी।