Baloda Bazar Accident News: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर! वेन में लगी भीषण आग, ड्राइवर की मौत, तीन ने कूदकर बचाई जान
नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर...Baloda Bazar Accident News: Collision with a high speed truck on National Highway! A huge fire
बलौदा बाजार: Baloda Bazar Accident News: बुधवार रात पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवा के पास नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पहले दूसरे ट्रक से टक्कर मारी इसके बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक वेन को टक्कर मार दी।
Baloda Bazar Accident News: यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वेन में आग लग गई और इसके बाद एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। घटना के समय वेन में चार लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद आग लगने और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। दुर्घटना में वेन चालक को बाहर निकलने का कोई अवसर नहीं मिला और वह गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान ग्राम गोंडा निवासी सेवक राम साहू के रूप में हुई है।
Baloda Bazar Accident News: वहीं वेन में सवार अन्य तीन लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई। दूसरी ओर ट्रकों की टक्कर से दोनों वाहन हाईवे के बीचों बीच पलट गए जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ट्रक चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें चोटें नहीं आईं। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाकर आवागमन बहाल किया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



