Publish Date - July 3, 2025 / 04:52 PM IST,
Updated On - July 3, 2025 / 04:52 PM IST
Balodabazar News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सड़क पर उतरीं SP भावना गुप्ता,
बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई,
स्कूली बच्चों और महिलाओं को दी समझाइश,
बलोदाबाजार: Balodabazar News: जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी थानों की सीमाओं पर नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Balodabazar News: बुधवार को इस अभियान की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने की। उन्होंने सड़क पर उतरकर न केवल राहगीरों की जांच की बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का मौके पर ही चालान भी काटा। एसपी भावना गुप्ता ने राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी और विशेष रूप से हेलमेट पहनने की आवश्यकता को समझाया। उन्होंने खुद कई लोगों को हेलमेट वितरित कर सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित किया।
Balodabazar News: इस चेकिंग अभियान में विशेष ध्यान उन लोगों पर दिया गया जो बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे थे। ऐसे लोगों का चालान काटा गया और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एसपी गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा संख्या में महिलाएं और स्कूली छात्र-छात्राएं बिना हेलमेट के पाए गए। हालांकि, पहली बार उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।