CG News: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता! परीक्षा दिलाने पहुंची थी छात्रा… पास कराने के बहाने शिक्षक कर रहा था गन्दी हरकत, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता...CG News: Guru-disciple relationship shamed! Student had come to take the exam... teacher was doing dirty
CG News | Image Source | IBC24
- शिक्षा की आड़ में हैवानियत
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार,
- आरोपी शिक्षक पहले भी जा चुका है जेल,
बलौदाबाजार: CG News: जिले के भाटापारा के सुहेला ग्राम में गुरु और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया जब एक प्राईवेट स्कुल में पुरक की परिक्षा दिलाने गई नाबालिक छात्रा के साथ के साथ शैलेष वर्मा नाम के शिक्षक ने छेड़खानी की।शिक्षक की इस करतूत के बाद डरी सहमी छात्रा ने सुहेला थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
CG News: बता दे की आरोपी शैलेष वर्मा एक शासकिय शिक्षक है जो कुछ महिनो पहले इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी शिक्षक ने प्राईवेट स्कुल में पढ़ रही छात्रा जो पुरक की परिक्षा दिलाने स्कुल पहुची थी जिसके साथ परिक्षा में पास कराने का लालच दिया।जब छात्रा आरोपी शिक्षक के झांसे में नहीं आया जिसके बाद आरोपी छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगा।
CG News: शिक्षक के इस करतूत से परेशान एवं डरी सहमी छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी और 16 जुन को परिजनो के साथ सुहेला थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जसिके बाद पुलिस ने मामले में जांच कर आज आरोपी शैलेष वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

Facebook



