CG Simga Latest News: भाजपा नेता के घर जुआरियों का बड़ा जमावड़ा.. पुलिस की दबिश में 11 लाख रुपये नकदी समेत ये सामान जब्त

CG Simga Latest News भाजपा नेता के घर जुआरियों का बड़ा जमावड़ा.. पुलिस की दबिश में 11 लाख रुपये नकदी समेत ये सामान जब्त

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 11:40 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 11:40 PM IST

CG Simga Latest News

सिमगा: आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए गंभीर हो गई है। तस्करी या नशे के सामानों के परिवहन को रोकने जहाँ मुख्य मार्गो में वाहनों की जाँच हो रही है तो वही जुआ, सट्टा जैसे आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में सिमगा पुलिस को बड़ी कमयाबी मिली है।

CM Bhupesh Baghel News: सीएम भूपेश का बड़ा खुलासा.. बताया इस वजह से हो रही उम्मीदवारों के ऐलान में देरी

जानकारी के मुताबिक़ यहाँ पुलिस ने एक भाजपा नेता अनिल पांडे के आवास में छापेमारी कर बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। दबिश के दौरान करीब 24 जुआरी दांव लगाते पुलिस के हत्थे चढ़े गए। उनके पास से करीब 11 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल और बाइक भी जब्त किया है। बहरहाल पुलिस अब सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें