Bhatapara News: पिता और सौतेली मां के बीच आ रही थी मासूम, रास्ते से हटाने के लिए गला दबाया, फिर भी नहीं हुई मौत तो..

पिता और सौतेली मां के बीच आ रही थी मासूम, रास्ते से हटाने के लिए गला दबाया, फिर भी नहीं हुई मौत तो.. father killed his innocent daughter

Bhatapara News: पिता और सौतेली मां के बीच आ रही थी मासूम, रास्ते से हटाने के लिए गला दबाया, फिर भी नहीं हुई मौत तो..

The father strangled the innocent daughter, still she did not die, then killed her by drowning in the pond

Modified Date: March 25, 2023 / 01:42 pm IST
Published Date: March 25, 2023 1:41 pm IST

भाटापार। ग्रामीण थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में 24 फरवरी को कोदवा के सती तालाब में 10 वर्षीय मोक्ष कुमारी की डूबने से मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर निपनिया पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मासूम बालिका की तालाब में डूबकर मौत न होकर गला दबाकर मृत्यु होने की पुष्टि हुई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

Read more: डंडे से पीट-पीटकर ले ली सहकारी समिति के अध्यक्ष की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह 

जांच के दौरान पता चला कि मृतिका की वजह से उसकी सौतेली मां व पिता के बीच आये दिन विवाद होता था। आरोपी की पत्नी का कहना था कि जब तक वो बेटी को रास्ते से नहीं हटा देता तब तक उसके साथ नही रहूंगी, तब मोक्ष के पिता निलमचन्द वर्मा ने अपनी बेटी मोक्ष की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे मासूम बेहोश हो गई, लेकिन वह जिंदा थी और सुबह स्कूल चली गई। जब स्कूल में बालिका की तबियत खराब हुई तो पिता उसे  तालाब ले गया और वहां उसका गला दबाकर पानी में डूबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read more: डबल मर्डल का खुलासा.. इस वजह से आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम

इस तरह पूरे मामले में एक कलयुगी पिता ने अपनी सौतेली पत्नी के कहने पर अपनी बेटी की ही गला दबाकर हत्या कर दी ।पुलिस ने आरोपी पिता निलमचन्द वर्मा व घटना में शामिल सौतेली माँ प्रीति वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है । IBC24 से कोमल शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में